धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित ग्राम मंडलावदा मैं 100 फिट घरे कुए के अंदर से पुलिस रेस्क्यू कर के एक युवक को बाहर निकाला यह युवक 3 दिन से कुए के अंदर गिरा हुआ था ,दरअसल पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित ग्राम मंडलावदा में एक खेत में स्थित कुएं से बचाओ-बचाओ की आवाज़ आ रही थी यह आवाज सुनकर ग्रामीण ने कुएं में झांका तो उसे कुएं में एक युवक दिखाई दिया,ग्रामीण ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और अन्य ग्रामीणों को करी तब पुलिस और ग्रामीण मोके पर पहुँचे ओर युवक को रेस्क्यू कर कुँए से बाहर निकाला वहीं युवक ने बताया कि वह 3 दिन से कुए के अंदर गिरा हुआ है,3 दिन से कुए के अंदर गिरा होने के कारण युवक काफी सहमा था
युवक की पहचान मानपुर निवासी देवकरण के रूप में हुई है,
वहीं कल रात पीथमपुर पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वो कुवे में मोटर चोरी की नीयत से उतरा था कुवा गहरा होने से वो घबरा गया और निकल नही पाया जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है