धार : दुर्घटना में दो की युवकों की घटनास्थल मौत
धार जिले के मनवार थाना के अंतर्गत दुर्घटना में दो की युवकों की घटनास्थल मौत । 108 टीम के ड्रायवर विजय जाट , डाँ संजय यादव ने बताया की ग्राम लुन्हेरा के समीप जुलवानिया के रहने वाले संजय पिता शंकर एवं अनिल पिता नरसिग दो की मौत हो गई । डां संजय मुवेल ने दोनों को मृत घोषित किया । पी.एम के लिए मनावर सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है । ये दोनो युवक मोटर साईकिल से घर जा रहे थे । सामने से आ रही चार पहिया वाहन से टकराने से हुआ हादसा । घटना बाकानेर के समीप कल्याठपूरा के पास की है ।