जबलपुर पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुचे लोगो के चेहरे उस समय खिल गए जब पुलिस ने उनके हाथो में गुमे हुए उनके मोबाइल सौपे आपको बता दे की पुलिस अधिक्षक अमित सिंह के निर्देशन और क्राइम ब्रांच के संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में गुम मोबाइल के पाचवे चरण में सायेबर सेल की टीम द्वारा 51 मोबाइल ढूंढ़कर सम्बंधित आवेदकों को पुलिस अधिक्षक कार्यालय बुलवाकर उनके मोबाईलो को उन सभी लोगो को सुपुर्द किया गया जिन्होंने अपने मोबाइल की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई थी l
जबलपुर@विकास पांडेय
मोबाइल मिलने की ख़ुशी में पाटन से आये आचार्य जागेन्द्र सिंह ने बताया की आज से डेढ़ साल पहले ट्रेन से जबलपुर से पटना जाते समय मेरा मोबाइल गुम हो गया था जिसकी सुचना पुलिस को दी थी और आज पुलिस की सक्रियता से मेरा मोबाइल मुझे मिल गया पुलिस का कार्य बहुत ही सराहनिए है .
वही अति पुलिस अधिक्षक दीपक शुक्ला ने बताया की पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुशार आज जिन 51 लोगो के मोबाइल गुम हो चुके थे जिन्हें साइबर सेल की मदद से खोज निकला उन सभी मोबाइलों को उनके सौपा गया जिनके मोबाइल थे लगभग अबतक 164 गुम मोबाइलों को बांटा गया है जिनकी अनुमानित्व कीमत लगबघ 35 लाख रूपए है l