अनाज खरीदी 19 तारीख को तक होनी थी। समय सीमा के बाद भी की गई खरीदी, समिति प्रबंधन पर होगी कार्यवाही। जबेरा तहसीलदार और एस डी एम को जांच के दिये आदेश।
दमोह@इम्तियाज़ चिश्ती
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पहुचे सिंगपुर धान उपार्जन केंद्र । केंद्र का लिया जायजा। समय सीमा खत्म होने के बाद भी खरीदा गया अनाज , 19 जनवरी खरीदी का अंतिम दिन था पोर्टल बन्द होने के बाद भी जारी रखी खरीदी मौके पर कलेक्टर ने किया निरीक्षण लापरवाही बरतने पर जताई नाराजगी जिसपर डीएम ने मोके पर पंचनामा बनबाया गया और खाद्य नियंत्रक को आज ही जांच रिपोर्ट देने दिए निर्देश। तहसीलदार जबेरा को कहा गया समिति प्रबंधक पर करे वैधानिक कार्यवाही। वहीँ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पोड़ी मानगढ़ और चोपरा केंद्र 1 और 2 धान उपार्जन केंद्र का मोके पर जायजा लिया। खाद्य नियंत्रक और तहसीलदार को आज ही कार्यवाही कर रिपोर्ट देने दिए निर्देश।
वीडियो