चुनावी सीज़न में जब कुर्ते पैजामे और जैकेट्स का बाज़ार गर्म रहता है तो जबलपुर के कपड़ा व्यापारियों ने ख़ास तरह के कपड़ों वाले जैकेट्स तैयार किए हैं… व्यापारियों ने फैक्ट्री से ऐसे कपड़े तैयार करवाए हैं जिनमें कहीं नरेन्द्र मोदी तो कहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के फोटो प्रिंट हैं…. अब मोदी जैकेट और राहुल जैकेट के नाम से ये ख़ास जैकेट्स जमकर बिक रहे हैं और कपड़ा व्यापारियों की भी चांदी है।
जबलपुर@विकास पांडे
पीएम नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भले सियासत में एक दूसरे के धुर विरोधी हों लेकिन कपड़ा बाज़ार में दोनों की फोटो से सजे कपड़े साथ-साथ सजे हुए हैं… मौका है लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव का, जिसके उत्साह में कपड़ा बाज़ार भी गुलज़ार है… जबलपुर के कुछ व्यापारियों ने ख़ास तरह के कपड़े और जैकेट्स बनाकर चुनावी माहौल में उत्साह का तड़का लगा दिया है… इन व्यापारियों ने ऐसे कपड़े तैयार करवाए हैं जिनमें कहीं नरेन्द्र मोदी, कहीं राहुल गांधी तो कहीं प्रियंका गांधी की फोटो डिजटली प्रिंट करवाई गई हैं… इन्हीं ख़ास कपड़ों से अब मोदी जैकेट और राहुल गांधी जैकेट तैयार की जा रही हैं… कारखानों में ऐसी जैकेट्स बनाने का काम दिन रात से चल रहा है और देशभर में मिल रहे सप्लाई ऑर्डर से व्यापारियों की भी चांदी है…. मोदी जैकेट और राहुल जैकेट तैयार कर रहे व्यापारियों का कहना है कि उन्होने देशभर में जारी चुनावी उत्साह को बढ़ाने के मकसद से ये जैकेट बनाए हैं जिनका फायदा भी उन्हें भरपूर मिल रहा है।
हांलांकि चुनाव आयोग की नज़र अब तक इन जैकेट्स पर नहीं पड़ी है… जबलपुर को व्यापारियों को जिस तरह देशभर से इन जैकेट्स की सप्लाई के बल्क ऑर्डर मिल रहे हैं उससे साफ है कि कि लोकसभा चुनाव में ये जैकेट्स भी प्रचार सामग्री के रुप में इस्तेमाल की जानी हैं… ऐसे में इनकी भी कीमत भी चुनावी खर्च के दायरे में आएगी लेकिन फिलहाल ख़ास कपड़ों की इन जैकेट्स ने चुनावी उत्साह तो बढ़ा ही दिया है और इनकी डिमांड के मुताबिक देश में बनने जा रही सरकार के भी कयास लगाए जाने लगे हैं।
वीडियो