कुक्षी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को आजम देते हुए लूट और चोरी की वारदाते करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा बीते दिनों बाग़ रोड तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति आया जो पुलिस को देखकर लाल पल्सर छोड़कर भागने लगा जिसको पुलिस ने चारो तरफ घेरा बन्दी कर पकड लिया।
कुक्षी@टीम भारतीय न्यूज़
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनिल पिता वेस्ता जमरा निवासी गाजगोटा (डही) का होना बताया साथ ही वारदात में शामिल अपने अन्य साथियो के नाम भी बताऐ जिसमे सुनील पिता गोबिंद जुगतलाई और राहुल पिता इंदरसिह ढकनी का भी वारदात में शामिल होना बताया गया। पुलिस कि इस कड़ी पूछताछ में कुक्षी धुलसर लोहारी और सोयड़ा नाला कुक्षी के सहकारी बैंक के मैनेजर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देना भी कुबूल किया और उनसे लूट के माल को आपस में बाट लेना भी आरोपियों ने स्वीकार किया। इन्ही आरोपीयो के कब्जे से एक मोबाइल व 4000 हजार नगद बैंक की पासबुक तथा 12 मोटर सायकले अलग अलग स्थानों से बरामद की गई आरोपियों ने चोरी की मोटर सायकल झाबुआ,अलीराजपुर, और गुजरात की तरफ बेचना बताया 12 मोटर सायकल की कीमत करीबन 7 लाख रूपए आकी गई है।
वीडियो