माधुरी पटेल ने बुल्गारिया में खेले जा रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के 43 किलो वर्ग में उज्बेकिस्तान और अजरबैजान की महिला पहलवान को प्री क्वार्टरफाइनल में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
खण्डवा@अजीत लाड़
माधुरी की इस कामयाबी ने न सिर्फ प्रदेश का नाम रौशन किया है बल्कि कुश्ती में देश का नाम भी रौशन किया है। माधुरी ने अजरबैजान की 43 किलो वर्ग की हाशिमोवा के साथ खेली गई कुश्ती में मामला बराबरी पर छूटने के बाद आखिरी 6 सेकेण्ड में अपनी दांव में उलझाकर बाजी जीत ली और सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। माधुरी की इस कामयाबी पर पूरा देश गर्व कर रहा है।
वीडियो